एस.पी. ऑप्रेशन (जी.आर.पी) ने किया कैंट स्टेशन का औचक निरीक्षण

punjabkesari.in Saturday, Jul 21, 2018 - 09:25 AM (IST)

पठानकोट (आदित्य): जी.आर.पी. एस.पी.ऑप्रेशन (लुधियाना) अमनदीप कौर की ओर से रेलयात्रियों की सुरक्षा को यकीनी बनाने एवं सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लेने हेतु आज पुलिस अधिकारियों के साथ पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर एस.पी. ऑप्रेशन अमनदीप कौर ने एंटी सैबोटाइज दस्ते व डॉग स्क्वायड के साथ मिलकर रेलगाडिय़ों में सफर करने वाले यात्रियों के सामान व स्टेशन के हर कोने की गहनता से जांच की। इस दौरान एस.पी. अमनदीप कौर ने यात्रियों से आह्वान किया कि वे यात्रा करते समय पूरी तरह चौकन्ने रहें तथा किसी के साथ कोई तालमेल न बनाएं। 

अधिकारी व जवान निष्ठा से निभा रहे हैं अपनी ड्यूटी: अमनदीप कौर
पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए जी.आर.पी. एस.पी.ऑप्रेशन अमनदीप कौर ने कहा कि इस समय बाबा बर्फानी श्री अमरनाथ जी की यात्रा चल रही है, जो करीब डेढ़ माह तक चलती है तथा उनके दर्शनार्थ हेतु श्रद्धालु देश के विभिन्न कोनों से रेलगाडिय़ों के माध्यम से सफर करते हैं, जिसके चलते रेलगाडिय़ों में रेलयात्रियों की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए उनके द्वारा अपने अधीन आते स्टेशनों का प्रतिदिन औचक निरीक्षण करके सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कैंट स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा को यकीनी बनाए रखने के लिए अधिकारी व जवान निष्ठा से जिम्मेदारी से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। इस दौरान जी.आर.पी. पठानकोट थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कल्याण, इंस्पैक्टर ऑप्रेशन सतपाल, चौकी इंचार्ज पठानकोट कैंट पलविन्द्र सिंह, ए.एस.आई. अनिल कुमार व अन्य उपस्थित थे। 

Ram Maheshwari