अल्ट्रासाऊंड सैंटरों की चैकिंग

punjabkesari.in Thursday, Jun 14, 2018 - 12:52 PM (IST)

पठानकोट (शारदा): सिविल सर्जन-कम-जिला एपरोप्रीएट अथॉरिटी डा. नैना सलाथिया तथा जिला परिवार भलाई अधिकारी डा. राकेश सरपाल द्वारा पी. सी. पी. एन. डी. टी. एक्ट अधीन जिला पठानकोट के 2 अल्ट्रासाऊंड सैंटर  ‘चौधरी एम.आर.आई. एंड स्कैन सैंटर तथा पठानकोट डायग्नोस्टिक सैंटर’ की औचक चैकिंग की गई। चैकिंग दौरान इन सैंटरों का पी.सी.पी.एन.डी.टी. से संबंधित सारा रिकार्ड ठीक पाया गया। 

 

 उन्होंने कहा कि पी. सी. पी. एन. डी. टी. एक्ट की सख्ती से पालना की जाए तथा एक्ट से संबंधित रिकार्ड को अपडेट रखा जाए। उन्होंने रेडियोलॉजिस्ट को जिले के ङ्क्षलग अनुपात में अन्य सुधार लाने हेतु सख्त हिदायत दी तथा कहा कि अगर कोई खामी पाई जाती है तो उसके विरुद्ध पी.सी.पी.एन.डी.टी. एक्ट अधीन बनती कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने हिदायत दी कि हर गर्भवती महिला अपना स्कैन करवाने समय अपना फोटो वाला पहचान पत्र साथ लेकर आएं। जिले के बाकी अन्य अल्ट्रासाऊंड सैंटरों की भी रूटीन चैकिंग की गई ताकि ङ्क्षलग अनुपात में समानता लाई जाए और भ्रूण हत्या पर नकेल डाली जा सके। इस अवसर पर चैकिंग के दौरान जिला पी.सी.पी.एन.डी.टी. असिस्टैंट जतिन कुमार उपस्थित थे।

swetha