नगर परिषद दीनानगर ने पुरानी इमारतों से अवैध कब्जे हटवा कर जड़े ताले

punjabkesari.in Friday, Nov 16, 2018 - 01:21 PM (IST)

दीनानगर(कपूर): नगर परिषद द्वारा नगर में पुरानी चुंगियों पर हुए अवैध कब्जे समाप्त कर आज 2 चुंगियों पर ताले जड़ देने का समाचार है।

नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अनिल मेहता ने बताया है कि पंजाब सरकार द्वारा चुंगी टैक्स समाप्त किए जाने के बाद नगर की चुंगियों की इमारतें खाली पड़ी हुई थीं। उनके ध्यान में यह बात लाई गई थी कि कुछ चुंगियों पर लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। नगर परिषद ने आज अपने स्टाफ के साथ मगराला रोड तथा रेलवे स्टेशन के बाहर बनी दोनों चुंगियों से अवैध कब्जे हटवा कर वहां अपने ताले जड़ दिए हैं।

अनिल मेहता ने बताया है कि परिषद की भूमि पर किसी भी व्यक्ति को नाजायज कब्जा नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जी.टी. रोड एवं मेन बाजार में कुछ दुकानदारों द्वारा किए गए अवैध कब्जों को हटाने हेतु भी शीघ्र ही परिषद द्वारा अभियान शुरू किया जाएगा। मेहता ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि जिन लोगों ने अपनी दुकानों के बाहर अवैध कब्जे कर रखे हैं, वे शीघ्र ही समाप्त कर दें अन्यथा परिषद कार्रवाई से गुरेज नहीं करेगी।

Vatika