सिटी रेलवे स्टेशन पर आर.पी.एफ. बैरक के पास लगी आग

punjabkesari.in Sunday, Jun 02, 2019 - 12:10 PM (IST)

पठानकोट(आदित्य, शारदा): पठानकोट सिटी रेलवे स्टेशन के नैरोगेज प्लेटफार्म के साथ सटे आर.पी.एफ. बैरक के पास खाली स्थान पर शाम 7 बजे के करीब अचानक आई आंधी के बाद खाली स्थान पर पड़ी सैंकड़ों लकड़ी की शहतीरियों को आग ने अपनी लपेट में ले लिया। जिसके बाद आग ने भयानक रूप धारण करते हुए उक्त स्थान के साथ सटी रेलवे कालोनी को भी अपनी लपेट में लेना शुरू कर दिया। जिसके चलते उक्त कालोनी में रह रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई तथा लोगों ने अपने घरों का सारा सामान निकालना शुरू कर दिया। 

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका था। कहा जा रहा है कि उक्त स्थान पर किसी व्यक्ति ने शायद कोई सिगरेट वगैरह पी कर फैंका होगा जिसके चलते भयानक आग लग गई। अनुमान है कि आग के चलते लाखों रुपए की लकड़ी की शहतीरियां जल कर खाक हो गईं। इस बीच फायर ब्रिगेड की विभिन्न स्थानों से पहुंची 5 गाडिय़ों द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, लेकिन अंतिम समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। 

swetha