नोटबंदी की दूसरी सालगिरह पर बिफरे कांग्रेसी, दिया रोष धरना

punjabkesari.in Saturday, Nov 10, 2018 - 12:20 PM (IST)

पठानकोट(शारदा, आदित्य): जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल विज के नेतृत्व में  कांग्रेसियों ने नोटबंदी को लेकर प्रभावशाली रोष धरना जिला उपायुक्त कार्यालय के सम्मुख दिया। इसमें विधायक अमित विज व भारी संख्या में कांग्रेसी वर्कर शामिल हुए तथा मोदी सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। कांग्रेसियों ने केन्द्र सरकार पर सवाल दागते हुए कहा कि नोटबंदी से क्या लाभ हुए इसका प्रधानमंत्री जवाब दें।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल विज ने कहा कि नोटबंदी के समय सरकार ने दावा किया था कि काला धन बाहर से आएगा।

आतंकियों को पैसा मिलना बंद हो जाएगा, जिससे आतंकी घटनाएं कम होंगी परन्तु सरकार के दावों के विपरीत व्यापार का पूरी तरह से भ_ा बैठ गया है तथा सारा पैसा बैंकों में वापस आ गया। वहीं नोटबंदी के बाद अलबत्ता आतंकी घटनाएं और बढ़ी हैं। सरकार अभी अपनी गलती को मानने को तैयार नहीं है। 2019 में देश की जनता मोदी को हटाकर नोटबंदी व जी.एस.टी. का बदला लेगी।विधायक अमित विज ने कहा कि नोटबंदी से जी.डी.पी. में बहुत बड़ा नुक्सान हुआ है। लगभग अढ़ाई लाख करोड़ इस नोटबंदी के चलते बह गए हैं। लाखों की तादाद में रोजगार गया तथा लघु उद्योग बंद हुए जबकि देश की ग्रोथ के चलते नौकरियां बढऩी चाहिए थीं। नोटबंदी ऐसी महाभूल है, जिसकी भरपाई लंबे समय तक नहीं हो पाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार जी.एस.टी. को भी अच्छे ढंग से लागू नहीं कर पाई। इन सभी बातों का परिणाम है कि 2 वर्षों के बाद व्यापारी, कर्मचारी, युवा, किसान व बेरोजगार सभी परेशान व हताश हैं।  

swetha