शीघ्र शुरू होगा बैराज बांध का निर्माण कार्य : वरिष्ठ सचिव यू.पी. सिंह

punjabkesari.in Saturday, Sep 15, 2018 - 11:01 AM (IST)

जुगियाल(शर्मा): बैराज बांध के निर्माण कार्य को शुरू करने की कवायद शुरू हो गई है। इसके तहत केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय के वरिष्ठ सचिव यू.पी. सिंह की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय टीम, जिसमें पंजाब सरकार के प्रिंसीपल सचिव जसपाल सिंह व सचिव मिगलानी उपस्थित थे, की ओर से बैराज बांध का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर जिला उपायुक्त रामवीर, एस.डी.एम. अमित महाजन सहित बांध अधिकारियों ने उच्च स्तरीय टीम में शामिल अधिकारियों को बुके देकर स्वागत किया। 

बैराज बांध का निरीक्षण करने के बाद वरिष्ठ सचिव यू.पी. सिंह तथा प्रधान सचिव पंजाब जल स्रोत विभाग व जसपाल सिंह ने बताया कि बैराज बांध का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा। इसके लिए कैबिनेट से शीघ्र ही स्वीकृति मिल जाएगी। इस प्रोजैक्ट की अनुमानित लागत तथा समय सीमा तय करके शीघ्र निर्माण कार्य चालू कर दिया जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रीय प्रोजैक्ट घोषित हो चुके इस प्रोजैक्ट के लिए पंजाब व केंद्र सरकार पूरी तरह से गंभीर है। बैराज बांध के लिए अभी तक कुल 6 प्रभावित परिवारों को ही रोजगार दिया गया है तथा शेष रहते परिवारों को भी रोजगार दिया जाएगा। बैराज बांध से कुल 206 मैगावाट बिजली का उत्पादन किया जाएगा। इसके साथ ही बांध बनाने के लिए सोमा कंपनी को 682 क रोड़ रुपए का ठेका दिया गया है। बिजली उत्पादन के लिए भारत हैवी इलैक्ट्रिकल कंपनी की ओर से कार्य किया जाएगा। 
 

swetha