कोरोना वायरस को मजाक समझने वाले पंजाबी हो सीरियस

punjabkesari.in Thursday, Mar 26, 2020 - 02:12 PM (IST)

बटाला (स.ह): आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए जन कल्याण चैरीटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष और समाज सेवक हरमन गोराया, अकाली दल पंजाब के वाइस प्रधान इन्द्र सेखड़ी, पार्षद सुनील सरीन ने संयुक्त रूप से बताया कि कोरोना वायरस को मजाक समझने वाले पंजाबियों को अब सीरियस हो जाना चाहिए है क्योंकि पूरी दुनियां में बसते लोग बेहद खतरनाक दौर से गुजर रहे है। उन्होंने कहा कि केन्द्र और पंजाब सरकार कोरोना वायरस को लेकर बेहद गंभीर है। अब लोगों को भी सीरियस होने की जरूरत है और इस ला-इलाज वायरस को आगे फैलने से रोकने के लिए सरकार का सहयोग करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि लोग पंजाब सरकार के अगले हुकमों तक अपने अपने घरों में ही रहे और सरबत के भल्ले के लिए गुरू चरणों में अरदास करें, क्योंकि पूरी दुनिया पर आई इस भयानक आफत ने जहां सभी को चिंता में डाल दिया है, वहीं सारा सिस्टम भी हिला कर रख दिया है। लंबा समय कर्फ्यू चलने के कारण गरीब और जरूरतमंदो के लिए रोटी का जुगाड़ करना कठिन हो सकता है, ऐसे जरूरतमंद परिवारों तक हर जरूरत का सामान पहुंचा कर मानवता का संदेश दे। इस आफत में सभी को आपसी शिकवे भुलाकर एक दूसरे की हर समय मदद के लिए आगे आना चाहिए।

Mohit