कादियां में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 21

punjabkesari.in Tuesday, Sep 22, 2020 - 04:53 PM (IST)

कादियां (जीशान): कादियां में कोरोना महांमारी के मरीज दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं जिसके चलते प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जम्मिेदारी बाखूबी निभाते हुए प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए इस महांमारी पर विजय प्राप्त करनी होगी उक्त विचार सिविल अस्पताल कादियां के एस.एम.औ डा निरंकार सिंह ने व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि कादियां में इस समय 21 के करीब पॉजिटिव मरीज हैं जन्हिें होम आईसोलेट किया गया है। उन्होंने कहा कि चूँकि अब किसी भी पॉजिटिव मरीज के घर के बाहर स्टीकर नहीं लगाए जा रहे हैं, इस लिये प्रत्येक मरीज को खुद के परिवार की तथा अपने ईद गर्दि लोगों की सुरक्षा के लिए जितने दिन उन्हें घरों के भीतर आईसोलेट सेहत विभाग की ओर से किया गया है, उन्हें घर के भीतर ही रहना चाहिए ताकि इस महांमारी का शिकार दूसरे लोग न हों। 

उन्होंने कहा कि उनके द्वारा पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट बना कर एस.डी.एम बटाला को भेज दी जाती है तथा एस डी एम द्वारा पुलिस प्रशासन को निर्देश जारी किए जाते हैं कि उक्त लोग अपने घरों से बाहर न निकलें। उन्होंने कहा कि इन हालातों में एन 95 या थ्री लेयर वाला मास्क सबसे जूरूरी है, विशेष तौर पर जब किसी वातानुकूलित स्टोर या दुकान पर हो तो मास्क कभी न उतारें तथा जितना हो सके समाजिक दूरी बना कर रखें। उन्होंने कहा कि अपने बाहर से घर में प्रवेश करते ही हाथों को जरूर धोएं। उन्होंने कहा कि अब केवल लोग खुद ही अपनी सुरक्षा कर सकते हैं, अगर वे सरकार एवं प्रशासन के निर्देशों का पालन करते रहें। इस अवसर पर उनके साथ डा रोमाना, फार्मसस्टि विनोद कुमार तथा एैजक मसीह रेडियोग्राफर भी मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News