गौमाता की हो रही बेकद्री पर गौ भक्तों ने किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Wednesday, Nov 13, 2019 - 02:33 PM (IST)

पठानकोट(शारदा): एक तरफ गऊ को माता का दर्जा दिया गया है तो वहीं दूसरी ओर गौमाता की जगह-जगह पर हो रही बेकद्री के कारण समस्त गौ भक्तों में प्रशासन के खिलाफ भारी रोष की लहर पाई जा रही है। इसी तरह की एक घटना स्थानीय ओल्ड शाहपुर रोड स्थित एक गली में उस समय देखने को मिली जहां पर पिछले कुछ दिनों से एक गाय जो कि गिरकर घायल हो चुकी है को उठाने हेतु कोई भी आगे नहीं आ रहा, जिससे क्षुब्ध युवाओं ने प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए रोष प्रदर्शन किया, जिसकी अध्यक्षता जिन्नी मिन्हास ने की। 

प्रदर्शनकारियों में रज्जत, नवनीत, अनुष, संजू, जतिन्द्र, सुरेन्द्र, विनश, सिवांश, सूरज, शिवा, काका सैनी, लाली, शुभम, मनिल, प्रिंस, अमरजीत, रोहित, युवा, मोहित, राहुल आदि ने रोष स्वरूप बताया कि उन्हें स्थानीय मोहल्ला निवासियों ने बताया कि उक्त गांव को जहां पर घायल अवस्था में पड़े हुए लगभग एक सप्ताह का समय हो गया है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन ही पहले उक्त गाय गिर पड़ी जिसके कारण इसकी टांगों पर गहरी चोट आई है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा यदि शीघ्र ही गौमाता की रक्षा हेतु उचित कदम नहीं उठाए गए तो वे संघर्ष का रुख अख्त्यार करने को विवश होंगे।    

swetha