पराली जलाने वाले किसानों को डी.सी. की कड़ी चेतावनी

punjabkesari.in Friday, Nov 03, 2023 - 12:11 AM (IST)

गुरदासपुर (विनोद, हरमन): डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने जिले के किसानों से अपील की है कि वह पर्यावरण के हितों को मुख्य रखते हुए धान की पराली को आग बिल्कुल न लगाए। उन्होंने कहा कि पराली का प्रबंधन खेती यंत्रों के साथ बहुत आसानी से किया जा सकता है, इसलिए आग लगाने के रुझान से बचना चाहिए। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि जिला प्रशासन के 350 के करीब कर्मचारी फील्ड में पूरी तरह सक्रिय हैं और जो भी व्यक्ति अपने खेतों में धान की पराली को आग लगाए गा उसे 2500 रुपए से ले कर 15000 रुपए तक का जुर्माना किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन की टीमों की तरफ से अब तक जिले में 100 से अधिक व्यक्तियों को पराली जलाने के कारण जुर्माना किया जा चुका है।

डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि जो किसान हुक्मों का उल्लंघन करके पराली को आग लगाएगा, उनके जमीनी रिकार्ड में रैड्ड एंट्री दर्ज की जाएगी और प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की तरफ से एयर एक्ट के अंतर्गत पर्चा भी किया जा सकता है। डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि पराली प्रबंधन के लिए पंजाब सरकार की तरफ से किसानों को सब्सिडी पर विभिन्न खेती यंत्र मुहैया करवाए गए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले पांच सालों में 5000 से अधिक यंत्र दिए गए हैं और इस साल भी 1000 यंत्र किसानों को सब्सिडी पर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी किसान को अभी भी पराली प्रबंधन के लिए खेती यंत्रों की जरूरत है तो वह जिला प्रशासन के टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। प्रशासन की तरफ से उन किसान के लिए खेती यंत्र का प्रबंध करके दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News