कच्चे सफाई सेवकों ने वेतन न मिलने पर नगर कौंसिल के विरुद्ध किया रोष प्रदर्शन

punjabkesari.in Wednesday, Aug 01, 2018 - 10:36 AM (IST)

बटाला (बेरी): आज बटाला के समूह कच्चे सफाई सेवकों ने पिछले कई माह से वेतन न मिलने पर नगर कौंसिल के विरुद्ध रोष प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की।इस सम्बन्धी सफाई सेवकों ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि वर्ष 2016 के नवम्बर माह का वेतन नहीं दिया गया और अब मार्च माह से लेकर जुलाई2018 तक का भी वेतन नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि हमारा वेतन 9050 रुपए बनता है लेकिन हमें 6000 रुपए प्रतिमाह दिया जा रहा है। इन माह से पूर्व जो वेतन दिया गया था उसमें एक-एक हजार रुपए कम दिया गया है। उन्होंने कहा कि यदि कोई सफाई सेवक बीमार हो जाता है तो उस को एक दिन की छुट्टी देने की बदले 2 दिन की छुट्टी काटी जाती है। उन्होंने कहा कि यदि कोई कर्मचारी वेतन बारे अपना अधिकार मांगता है तो उसे कमेटी से बाहर निकालने बारे कहा जाता है। उक्त नेताओं ने कहा कि यदि बटाला का विकास सही ढंग से करना है तो ठेकेदारी सिस्टम बंद होना चाहिए और गरीब कर्मचारियों को अपने सभी अधिकार मिलने चाहिए। इस अवसर पर अन्य के अतिरिक्त बिट्टू कुमार, साजन, सन्नी, राकेश कुमार, मनु, शेखर, हनी, राजेश कुमार, राकेश कुमार, पवन कुमार, राजा, कर्ण कुमार आदि उपस्थित थे।

क्या कहते हैं ई.ओ.
इस मामले सम्बन्धी जब नगर कौंसिल के ई.ओ. भूपिन्द्र सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि उक्त सभी कर्मचारी कम से कम सरकारी मापदंड पर अनस्किल्ड व अशिक्षित कैटागरी में आते हैं और इन्हें डी-कैटागरी अनुसार वेतन मिलता है जबकि इनके वेतन में कटौती करने का आदेश सरकार से मिला है और ठेकेदार से उक्त वसूली की जाएगी।उन्होंने कहा कि यदि ठेकेदार यह राशि नहीं देता तो उसके विरुद्ध कार्रवाई हो सकती है। उन्होंने कहा कि एक-दो दिन में उक्त मामले का समाधान कर दिया जाएगा और उक्त कर्मचारियों को वेतन जारी करवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अन्य जो कर्मचारी मामले हैं, उनका प्राथमिकता पर समाधान किया जाएगा।

bharti