5 जगहों पर फिर मिला डेंगू का लारवा

punjabkesari.in Tuesday, Jul 23, 2019 - 11:08 AM (IST)

पठानकोट(शारदा): वार्ड नंबर 46 एवं 47 में सफाई व्यवस्था की कमी होने के कारण स्वास्थ्य विभाग ने चौकन्ना होकर तीसरी बार फिर भड़ोली गांव में डेंगू लार्वा सर्च अभियान चलाया, जिसमें विभाग के सर्च एवं अवेयरनैस टीम ने लगभग 100 घरों का निरीक्षण किया। 

प्रोग्राम अफसर डा. सुनीता शर्मा एवं एस.एम.ओ. डा. ङ्क्षबदु गुप्ता के दिशा-निर्देशों के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम में इंस्पैक्टर अविनाश शर्मा व गुरदीप सिंह व सहयोगियों ने घरों में स्थित कूलर, ड्रम, पुरानी टूटी हुई पानी की टंकियों, टायरों व घर की छतों के ऊपर रखा हुआ पुराना सामना खंगाला। जांच टीम द्वारा जांच के दौरान सरकारी प्राइमरी स्कूल भड़ोली खुर्द सहित 5 अन्य जगहों पर डेंगू का लार्वा पाया गया। लार्वा मिलने के पश्चात जांच टीम ने मौके पर ही टेमीफॉस नामक दवाई का छिड़काव कर उसको नष्ट किया। 

इस दौरान इंस्पैक्टर अविनाश शर्मा ने जिन घरों में लार्वा मिला उन्हें चेताते हुए कहा कि वह अपने घरों व आसपास सफाई का विशेष ध्यान दें अन्यथा अगर दोबारा डेंगू का लार्वा मिला तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि डेंगू मच्छर जब अंडे देता है तो एक सप्ताह के भीतर ही वह वयस्क मच्छर बन जाता है जो व्यक्ति के लिए हानिकारक है। इस अवसर पर, कुलविंदर सिंह, सुखदेव समियाल, राजेश कुमार, कुलविंदर भगत व राजिंदर कुमार उपस्थित थे।  

swetha