घर में मिला डेंगू का लारवा, मौके पर टीम ने किया नष्ट

punjabkesari.in Thursday, Jun 07, 2018 - 10:11 AM (IST)

पठानकोट/सुजानपुर: हैल्थ विभाग की टीम की ओर से आज हैल्थ इंस्पैक्टर अविनाश शर्मा के नेतृत्व में सुजानपुर के मोहल्ला शाहपुरी गेट में लोगों को डेंगू व मलेरिया के प्रति जागरूक किया गया। 
इस मौके पर टीम की ओर से घर-घर जाकर लोगों की पानी की टैंकियां, 25 कूलर व 30 फ्रीज की जांच की गई, वहीं ड्रम व वाल्टियां भी चैक की गईं। इस संबंधी हैल्थ इंस्पैक्टर अविनाश शर्मा ने बताया कि आज लोगों के घरों में जांच के दौरान एक घर में डेंगू का लारवा पाया गया, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया। 


उन्होंने कहा कि बरसात के  मौसम को देखते हुए यह मुहिम चलाई गई है। उन्होंने लोगों को डेंगू व मलेरिया संबंधी जागरूक  किया। उन्होंने बताया कि डेंगू बुखार मच्छर के काटने से होता है। डेंगू का मच्छर दिन के समय काटता है। यह मच्छर साफ पानी में पैदा होता है। डेंगू से बचाव के लिए जरूरी है कि अपने घर में पानी की टैंकियों को ढक कर रखें। फ्रिज की ट्रे को सप्ताह में एक बार साफ करें। कूलर की सप्ताह में एक बार सफाई जरूर करें।  

swetha