देसराज धुग्गा ने की सुखबीर बादल से मुलाकात

punjabkesari.in Monday, Jun 24, 2019 - 03:59 PM (IST)

बटाला (बेरी, अश्विनी): पूर्व मुख्य संसदीय सचिव पंजाब देसराज धुग्गा की ओर से शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय प्रधान सुखबीर सिंह बादल पूर्व उप-मुख्यमंत्री पंजाब के साथ चंडीगढ़ स्थित पार्टी कार्यालय में मुलाकात की गई जहां धुग्गा द्वारा सुखबीर बादल को हलका श्री हरगोबिंदपुर की मौजूदा स्थिति के बारे में अवगत करवाते हुए बताया गया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा हलके में अकाली कार्यकर्ताओं के साथ की जाती ज्यादतियों से वर्कर परेशानी के आलम में हैं और इसका सार्थक हल निकालने हेतु ठोस कदम उठाने की अपील की।

धुग्गा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के शासन में हर वर्ग दु:खी हुआ पड़ा और अपनी लोकप्रिय प्रकाश सिंह बादल पूर्व मुख्यमंत्री पंजाब के नेतृत्व वाली अकाली-भाजपा सरकार को याद कर रहा है क्योंकि अकाली-भाजपा सरकार समय जो पंजाब के हर वर्ग को सुविधाएं दी गई थी वह मौजूदा कांग्रेस सरकार ने सता संभालते ही बंद कर दी। इस मौके सुखबीर सिंह बादल के साथ देसराज धुग्गा ने भविष्य की रणनीति के बारे में भी विचार चर्चा की और उनसे अहम सुझाव लेते हुए कई नुक्ते सांझे किए। इस अवसर पर सुखबीर बादल ने देसराज धुग्गा की पीठ थपथपाते हुए कहा कि शिरोमणि अकाली दल उनके साथ हैं और वह पार्टी की नीतियों को लोगों तक पहुंचाएं एवं वर्करों को भविष्य की रणनीति पर काम करने हेतु लामबंद करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News