हाथापाई मामले में अकालियों पर मामला दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Sep 11, 2018 - 12:30 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद ):जिला प्रशासनिक कांप्लैक्स में  गत दिवस अकाली और कांग्रेसी वर्कर्स के बीच हाथापाई मामले में पुलिस ने अकालियों पर मामला  दर्ज किया है। थाना सिटी पुलिस गुरदासपुर ने गुरदासपुर के पूर्व अकाली एम.एल.ए. गुरबचन सिंह बबेहाली के पुत्र अमरजीत सिंह सहित 14 अकाली दल वर्कर के खिलाफ एक ए.एस.आई. के केस दर्ज कर लिया है।  उल्लेखनीय है कि सोमवार दोपहर जिला प्रशासनिक कांप्लैक्स में अकाली और कांग्रेसी वर्कर्स के बीच हाथापाई हो गई। इस दौरान किसी तरह का जानी नुक्सान नहीं हुआ। पुलिस ने सख्त कदम उठाकर दोनों पक्षों को एक दूसरे से दूर कर दिया।  

हाथापाई और गाली-गलौच के संबंध में अकाली दल का नेतृत्व शिरोमणि अकाली दल के जिला प्रधान गुरबचन सिंह बब्बेहाली कर रहे थे, जबकि कांग्रेस की ओर से नेतृत्व विधायक के पिता व लेबर सैल के चेयरमैन गुरमीत सिंह पाहड़ा और भाई बलजीत सिंह पाहड़ा कर रहे थे। इस दौरान कांग्रेस के किसी नेता ने गांव जीवनवाल बब्बरी के उम्मीदवार के नामांकन कागजों के गवाह सुरजीत कुमार को थप्पड़ मार दिया। इस संबंध में जब थप्पड़ खाने वाले  ने उसके साथ मारपीट करने की सूचना गुरबचन सिंह बब्बेहाली को दी, तो अकाली दल के वर्कर भी कांप्लैक्स में चले गए । जिस कांग्रेसी ने सुरजीत कुमार को थप्पड़ मारे थे उसे बालों से पकड़ लिया। 

इस संबंधी जब कांग्रेसी वर्कर को पता लगा तो गुरमीत सिंह पाहड़ा, बलजीत सिंह पाहड़ा समेत कई नेता वहां पहुंच गए। दोनों पक्षों के में गाली-गलौच से शुरू हुआ मामला हाथापाई, तलवारें लहराने और ईंटों पत्थर चलने तक पहुंच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मुख्यालय वरिन्दर सिंह, पुलिस प्रमुख डिटैकटिव हरविन्दर सिंह, डी.एस.पी. देवदत्त शर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। जबकि भारी मात्रा में पुलिस पहले ही तैनात थी। 

swetha