शहर में जिला पुलिस ने सभी सी.सी.टी.वी. कैमरे करवाए चालू

punjabkesari.in Friday, Dec 07, 2018 - 11:57 AM (IST)

गुरदासपुर(विनोद): बीते दिनों ‘पंजाब केसरी’ ने शहर के समाज विरोधी, देश विरोधी तथा अपराधियों पर नजर रखने के लिए जिला पुलिस गुरदासपुर द्वारा शहर में लगाए लगभग सभी सी.सी.टी.वी. कैमरों के खराब होने का मुद्दा उठाया था क्योंकि तब शहर में लगे लगभग एक दर्जन से अधिक सी.सी.टी.वी. कैमरों में से एक-दो को छोड़ कर लगभग सभी सी.सी.टी.वी. कैमरे खराब पाए गए थे। जिला पुलिस गुरदासपुर के जिला पुलिस अधीक्षक स्वर्णदीप सिंह के आदेश पर शहर में लगे सभी सी.सी.टी.वी. कैमरों को चालू कर दिया गया है तथा जो कैमरे बिल्कुल काम नहीं कर सकते थे उनके स्थान पर नए सी.सी.टी.वी. कैमरे लगा दिए गए हैं।

वैसे तो शहर में सभी चौकों तथा संवेदनशील स्थानों पर ये सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए दिए गए हैं, जिनमें मुख्यत: काहनूवान चौक, नगर कौंसिल चौक, पुरानी सब्जी मंडी चौक लड़कियों के स्कूल के पास, बाटा चौक, लाइब्रेरी चौक, पोस्ट आफिस चौक, भाई लालो चौक, अनाज मंडी चौक, फिश पार्क, हनुमान चौक में ये सी.सी.टी.वी. कैमरे चालू कर दिए गए हैं तथा भाई लालो चौक तथा हनुमान चौक पर पहले ये कैमरे नहीं लगे थे वहां भी लगा दिए गए हैं। 

अब जिला पुलिस गुरदासपुर ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की जहां-जहां शाखाएं सुबह लगती हैं, वहां पर सुरक्षा कर्मचारियों को रैगुलर तैनात करने के साथ-साथ वहां पर सी.सी.टी.वी. कैमरे स्थापित करवाए हैं। शहर में नेहरू पार्क, बाबा सिलंडर मंदिर के पास तथा मंडी क्षेत्र में स्कूल में ये शाखाएं लगती हैं, इन तीनों स्थानों के आने-जाने वाले रास्तों पर ये सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए गए हैं जबकि पहले कभी भी संघ की शाखाओं को सुरक्षा घेरे में नहीं लाया गया था।  

पंजाब केसरी गु्रप’ द्वारा शहर में पुलिस द्वारा लगाए सभी सी.सी.टी.वी. कैमरों के खराब होने संबंधी जो मुद्दा उठाया था, पहले मेरे ध्यान में नहीं था। इस समस्या का पता चलते ही मैंने सिटी पुलिस स्टेशन इंचार्ज कुलवंत सिंह मान को आदेश दे दिया था, जिसके चलते शहर में सभी सी.सी.टी.वी. कैमरे चालू कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की जिन स्थानों पर शााखाएं लगती हैं, उन स्थानों पर सुरक्षा की दृष्टि से ये सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए गए हैं। नागरिकों की सुरक्षा करना पुलिस की प्राथमिकता है, परंतु जरूरत इस बात की है कि लोग भी सतर्क रहें तथा पुलिस को सहयोग करें। (स्वर्णदीप सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक गुरदासपुर)। 

Vaneet