पठानकोट-ऊधमपुर डी.एम.यू. रेलगाड़ी पुन: चलाई

punjabkesari.in Saturday, Feb 09, 2019 - 09:47 AM (IST)

पठानकोट(आदित्य): रेलयात्रियों की समस्याओं को देखते हुए रेलवे विभाग की ओर से एक बार पुन: पठानकोट-ऊधमपुर डी.एम.यू रेलगाड़ी चलाने का निर्णय लिया गया है। पठानकोट रेलवे स्टेशन की स्टेशन मास्टरनीलम कुमारी ने बताया कि डी.एम.यू. रेलगाड़ी संख्या नं. 74906 दिनांक 9 फरवरी को ऊधमपुर से सुबह 8.15 से रवाना होगी, जो जम्मूतवीं पहुंचने के पश्चात विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए दोपहर 12.30 बजे पठानकोट सिटी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वहीं वापसी के दौरान डी.एम.डी रेलगाड़ी संख्या नं.-74907 पठानकोट से दोपहर 2.20 पर रवाना होगी, जो भरोली कलां, सुजानपुर, माधोपुर, कठुआ, सांबा, हीरानगर, बाड़ी ब्राह्मण, जम्मूतवी होते हुए सायंकाल 7.05 मिनट पर ऊधमपुर पहुंचेगी। 

वहीं उक्त डी.एम.यू. रेलगाड़ी एक बार पुन: चलाए जाने से माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं एवं नौकरी पेशे पर जाने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी। इतना ही नहीं रेलवे विभाग द्वारा उक्त रेलगाड़ी चलाए जाने पर शहर की विभिन्न धार्मिक, सामाजिक व राजनीतिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने इसे सराहनीय कदम बताया है।  इस अवसर पर व्यापार मंडल पठानकोट के अध्यक्ष चाचा वेद प्रकाश, चेयरमैन भारत महाजन, महासचिव अमित नैयर, श्री राम नाटक क्लब भरोली कलां के सीनियर उपाध्यक्ष सोमराज, शाम महाजन, व्यापार मंडल मामून के अध्यक्ष संजीव महाजन, मिनी युवा क्लब के अध्यक्ष डा. एन.सी. मेहरा, चेयरमैन अनमोल चड्ढा आदि ने कहा कि रेल मंत्रालय की ओर से विभिन्न राज्यों से आने वाले रेलयात्रियों को सीधे माता वैष्णो देवी कटड़ा तक पहुंचाने के लिए रेल ट्रैक बिछाकर रेलगाडिय़ों का आगमन शुरू किया गया था ।

उस दौरान उक्त ट्रैक पर दौडने वाले सर्वप्रथम रेलगाड़ी डी.एम.यू. थी, लेकिन विभाग ने लम्बी दूरी की रेलगाडियों को कटड़ा तक पहुंचाने के पश्चात डी.एम.यू. रेलगाड़ी को बंद कर दिया था, जिसके चलते शहर के अतिरिक्त आसपास के क्षेत्र से माता वैष्णो देवी कटड़ा जाने वाले लोगों को भारी परेशानी होती थी, लेकिन अब विभाग ने एक बार पुन: डी.एम.यू. रेलगाड़ी चलाकर रेलयात्रियों को जो तोहफा दिया है, वह काफी सराहनीय है। 

swetha