रामजन्मभूमि मामले में कानून मंत्री की सलाह अनुचित : डा. अश्विनी

punjabkesari.in Thursday, Dec 27, 2018 - 10:51 AM (IST)

गुरदासपुर(हरमनप्रीत): सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट डा. अश्विनी कुमार का कहना है कि रामजन्मभूमि मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के संबंध में कानून मंत्री द्वारा बिना मांगे दी गई सलाह अनुचित है क्योंकि इसमें सुप्रीम कोर्ट को एक विचाराधीन मामले में सुझाव देने का प्रयास किया गया है। इस संबंध में मंत्री की सार्वजनिक टिप्पणी स्थापित परम्पराओं का उल्लंघन है। 

उनके द्वारा न्यायालय को आदेश देने का यह प्रयास पूरी तरह से अस्वीकार्य है। न्यायालय ने केस की सुनवाई संबंधी प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी है। ऐसी परिस्थितियों में कानून मंत्री द्वारा एक संवेदनशील मामले में सार्वजनिक टिप्पणी करना उनके राजनीतिक एजैंडे को दर्शाता है। यह हमारी लोकतांत्रिक संस्थाओं पर एक और हमला है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News