स्विफ्ट गाड़ी से 23 किलो चरस बरामद, 1 काबू

punjabkesari.in Wednesday, Jun 26, 2019 - 10:42 AM (IST)

पठानकोट(शारदा,आदित्य): जम्मू-कश्मीर से तस्करी करके लाई जा रही 23 किलो ग्राम चरस नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो मिनिस्ट्री आफ होम द्वारा पठानकोट-अमृतसर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दिल्ली नंबरी गाड़ी से बरामद की गई। बरामद चरस 41 अलग-अलग पैकेटों में थी। इस दौरान कार सवार को हिरासत में ले लिया गया है।

जानकारी देते जोनल डायरैक्टर एन.सी.बी. जम्मू वरिन्द्र सिंह यादव ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि स्विफ्ट डिजाइर गाड़ी (डी.एल.आई.सी.वी./2185) कश्मीर घाटी से नशीला पदार्थ तस्करी कर ला रही है।  इसके बाद पठानकोट-अमृतसर राष्ट्रीय मार्ग कानवा टोल बैरियर पर जब लगाए गए नाके के दौरान उक्त नंबरी गाड़ी की तलाशी ली गई तो उक्त मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद हुई। कार सवार को काबू में ले लिया गया है, जिसकी पहचान तारिक मोहम्मद पुत्र मोहम्मद युसूफ निवासी श्रीनगर के रूप में हुई है। एस.एस.पी. विवेकशील सोनी ने बताया कि तारागढ़ पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई आरम्भ कर दी है।  

swetha