बेहोशी की हालत में अस्पताल पंहुचाई युवती, होश आने पर हुई फरार

punjabkesari.in Saturday, May 25, 2019 - 06:59 PM (IST)

पठानकोट(आदित्य): शुक्रवार की शाम एक युवती को बेहोशी की हालत में पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन से सिविल अस्पताल में लाया गया था। जिसके सामान में से मिले आधार कार्ड के चलते उसकी पहचान उत्तर प्रदेश के शामली स्थान की निवासी रूखसार के रूप में हुई थी। उक्त युवती इलाज दौरान चुपके से सिविल अस्पताल से फरार हो गई। जिसके चलते संदिग्ध कारणों के चलते पुलिस को इस संबंध में सुचित कर दिया गया है।

शुक्रवार शाम को कैंट रेलवे स्टेशन परिसर पर उक्त युवती बेहोशी की हालत में मिली थी। लोगों ने उसे इस अवस्था में देखा तो 108 एंबुलेंस के सहयोग से सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां डाक्टरी जांच में पता चला कि युवती की हालत कोई नशे की डोज लेने से बिगड़ी है। जिसे ध्यान में रखते हुए डाक्टरों ने उपचार शुरू किया। करीब पांच घंटे के लंबे उपचार के बाद युवती को होश आई। होश आते ही स्टाफ उन्हें और आराम करने के साथ-साथ उपचार करवाने की सलाह दे रहा था कि युवती ने डोंट टच मी आदि अंग्रेजी में बात करते हुए बहुत हल्ला मचाया। जिस पर चिकित्सकों व स्टाफ ने उसे किसी प्रकार से शांत किया। बाद में युवती अस्पताल से मौका देखकर फरार हो गई। हालांकि, इससे पहले अस्पताल के स्टाफ ने युवती के कपड़ों से आधार कार्ड व तंबाकू की चार पुुुडियां बरामद की थी। युवती के गायब होने पर अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को सूचित कर दिया है।
 

Vaneet