बिजली मुलाजिमों ने पावर कॉम मैनेजमेंट की अर्थी फूंक कर की नारेबाजी

punjabkesari.in Saturday, Aug 18, 2018 - 11:26 AM (IST)

गुरदासपुर (हरमनप्रीत): बिजली मुलाजिम एकता मंच पंजाब की ओर से शुरू किए संघर्ष के आह्वान पर बिजली मुलाजिमों ने निर्मल सिंह, तरसेम लाल की अध्यक्षता में सर्कल कार्यालय के गेट समक्ष पावर कॉम की मैनेजमैंट की अर्थी फूंककर  नारेबाजी की। बिजली मुलाजिम मंच गुरदासपुर के अध्यक्ष बलविंदर सिंह उदीपुर ने कहा कि पावर कॉम की मैनेजमैंट पिछले एक दशक से मुलाजिमों की मांगों को लागू करने के लिए न पक्षीय कार्रवाई अपना रही है जिस कारण बिजली मुलाजिमों ने संघर्ष का रास्ता अपनाया है। बिजली मुलाजिम पावर कॉम की मैनेजमैंट के साथ मुलाजिमों की मांगों के समाधान के लिए करो या मरो वाला संघर्ष करेंगे क्योंकि मैनेजमैंट की ओर से मांगों को मान कर लागू करने मे टाल-मटोल की जा रही है।

उन्होंने कहा कि बिजली मुलाजिम सिर्फ 8 घंटे ड्यूटी करेंगे तथा ड्यूटी के बाद कोई भी लाइन की ब्रेक डाऊन अटैंड नहीं की जाएगी। 22 अगस्त तक मंडल स्तर पर अर्थी फूंकी जाएगी। अगर फिर भी मांगें लागू न हुईं तो 24 अगस्त को पावर कॉम के मुख्य कार्यालय पटियाला के तीनों गेटों का घेराव किया जाएगा। इस अवसर पर दर्शन कुमार, जगजीत सिंह, नानक सिंह, मनजीत सिंह, बलविंदर सोहल, सुरजीत सिंह, रूप लाल, अमरीक सिंह, रघबीर सिंह आदि उपस्थित थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News