कर्ज से परेशान होकर किसान ने की आत्महत्या

punjabkesari.in Tuesday, Apr 23, 2019 - 10:28 AM (IST)

बटाला(स.ह.): कर्ज से दुखी किसानों द्वारा आत्महत्या करना आए दिन अखबारों की सुर्खियां बन रहा है। इसी प्रकार की घटना और घटना हुई जब गांव सेखवां के किसान ने गत दिवस ट्रेन के नीचे आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस संबंधी जानकारी देते मलकीत सिंह ने बताया कि मेरा भाई सुरजीत सिंह पुत्र संगत सिंह निवासी गांव सेखवां पत्ती किसान था और उस पर 3-4 लाख रूपए का बैंक कर्ज था जिस कारण वह परेशान रहता था। उस कर्ज से दुखी होकर उसने गत दिवस गांव सेखवां के निकट रेत वाला छीना के पास टे्रन के नीचे आकर आतमहत्या कर ली। 

परिवार के सदस्यों ने बताया कि सुरजीत सिंह अपने पीछे 2 लड़के बलविन्द्र सिंह, गुरपिन्द्र सिंह, 2 बेटियां मनप्रीत कौर और कुलविन्द्र कौर और पत्नी बलविन्द्र कौर को छोड़ गया है।  मृतक की पत्नी बलविन्द्र कौर ने सरकार से मांग की कि हमारा कोई भी कर्ज माफ नहीं हुआ, जिसके कारण मेरे पति ने आत्महत्या की है। उधर दूसरी ओर जी.आर.पी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी। इस मौके प्रितपाल सिंह, गुरपिन्द्र सिंह, सुरिन्द्र सिंह, बलविन्द्र कौर आदि उपस्थित थे।

swetha