किसानों ने ट्रैक पर लगाया जाम, 2 ट्रेनें कैंसिल व कई लेट

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2020 - 03:56 PM (IST)

पठानकोट(आदित्य): काहनुवान में किसानों द्वारा मांगों को लेकर ट्रैक पर आने के कारण रेल यातायात बुरी तरह से बाधित रहा। ट्रैक जाम होने के कारण रेलवे को 2 ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ीं, जबकि कई ट्रेनें देरी से गंतव्य की ओर रवाना हुईं।

दोपहर 3 बज कर 10 मिनट पर आने वाली पैसेंजर ट्रेन तथा पठानकोट से सायं 5.15 बजे जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को कैंसिल कर दिया गया। टाटा नगर से आने वाली टाटा मूरी एक्सप्रैस जो सुबह 10.40 बजे पठानकोट पहुंचती है, रात्रि 7 बजे तक धारीवाल में खड़ी थी। पठानकोट से रोजाना 2 बजकर 5 मिनट पर जाने वाली रावी एक्सप्रैस सायं 4 बजकर 15 मिनट पर रवाना हुई। इसी प्रकार पठानकोट से सायं 4.45 बजे जाने वाली मूरी एक्सप्रैस को अमृतसर की बजाय वाया मुकेरियां के रास्ते भेजा गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News