फतेहवीर की मौत परिवार और प्रशासन की लापरवाही के कारण हुई: अकाली नेता

punjabkesari.in Tuesday, Jun 11, 2019 - 03:35 PM (IST)

बटाला(गुरप्रीत): 6 जून को बोरवेल में गिरे फतेहवीर को बचाने की असफल कोशिशों के पीछे पंजाब सरकार और प्रशासन को जिम्मेदार माना जा रहा है। सरकार और प्रशासन की इस नाकामी के खिलाफ लोगों की तरफ से प्रदर्शन भी किया जा रहा है। विधानसभा बटाला के एम.एल.ए. और अकाली नेता लखबीर सिंह ने कहा कि जान देना और लेना परमात्मा के हाथ है। फतेहवीर की मौत उसके परिवारिक मैंबरों के साथ-साथ प्रशासन की लापरवाही के कारण हुई है, जिन्होंने घटना घटते समय सोच-विचार करके बच्चे को बचाने की कोशिश नहीं की। बच्चे के परिवार ने उस बोरवेल को खुला रखा हुआ था जिस कारण हादसा घटा। 

उन्होंने कहा कि पंजाब में ऐसी कई स्थान हैं, जहां इस तरह के बोरवेल देखने को मिल रहे हैं। ऐसी घटनाएं घटने से एनडीआरएफ के कर्मचारियों को इस काम के लिए विशेष ट्रेनिंग की जरूरत है। इस काम में लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई करने से पहले इस बात की जांच करवा लेनी चाहिए कि उनसे यह लापरवाही हुई कैसे। सही जानकारी हाथ लगने के बाद उनके खिलाफ कोई कार्रवाई करनी चाहिए। 

 

Vaneet