फिरोजपुर रेल मंडल ने बेटिकट यात्रियों पर शिकंजा

punjabkesari.in Friday, Aug 23, 2019 - 11:43 AM (IST)

पठानकोट(आदित्य): बेटिकट ट्रेन में यात्रा कर रेलवे को करोड़ों का चूना लगाने वालों पर नकेल कसने हेतु रेलवे की ओर से 21 से 30 अगस्त तक जोरदार चैकिंग आप्रेशन शुरू किया गया, जिसके चलते बेटिकट यात्रियों में हडकम्प मच गया तथा बेटिकट यात्री ट्रेनों से उतर कर भागते दिखाई दिए। गौरतलब है कि फिरोजपुर रेल मंडल की ओर से मंडल वाणिज्य प्रबंधक त्रिलोक सिंह के नेतृत्व में वीरवार को रात्रि 2 बजे से दबिश बनाते हुए स्पैशल टिकट चैकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग टीम की ओर से इस बीच 45 बे टिकट यात्रियों से 15 हजार 860 रुपए वसुले गए। चैकिंग टीम ने अमृतसर-पठानकोट तथा पठानकोट-जोगिंदरनगर सेक्शन के बीच चलने वाली बठिंडा-जम्मूतवी (19225), पठानकोट-अमृतसर पैसेंजर (54612), पठानकोट-अमृतसर पैसेंजर (54614), अमृतसर-पठानकोट पैसेंजर (54613), अमृतसर-पठानकोट पैसेंजर (54611) और नैरोगेज सैक्शन की पठानकोट-बैजनाथ पपरोला पैसेंजर (52465), अमृतसर-पठानकोट रावी एक्सप्रैस (14633), जालंधर-पठानकोट डी.ई.एम.यू. (74901) तथा जम्मूतवी-टाटानगर मूरी एक्सप्रैस (18102) ट्रेनों में गहन टिकट चैकिंग अभियान चलाया गया। टीम में वाणिज्य निरीक्षक अमृतसर प्रदीप ठाकुर, वाणिज्य निरीक्षक पठानकोट राजिंदर लौ और सी.एम.आई शैलेंदर कुमार, सी.एम.आई. सलिंद्र वर्मा सहित आर.पी.एफ. के जवान शामिल थे।

भागते दिखाई दिए बे टिकट यात्री
टीम की ओर से सरप्राइज चैकिंग दौरान अचानक निजी वाहनों में बैठ कर मौके पर बे टिकट यात्रियों पर दबिश दी गई, जिसके चलते अचानक चैकिंग टीम को देखकर बेटिकट यात्रियों में हड़कंप मच गया। जिसके चलते अचानक टीम को देख बे टिकट यात्री स्टेशन से भागते दिखाई दिए।  

टिकट खरीदने वालों की लगी कतारें
इस बीच अचानक चैकिंग के बाद बुकिंग काऊंटर पर टिकट लेने वाले यात्रियों की भारी भीड़ दिखाई दी। मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने पठानकोट रेलवे स्टेशन के बुकिंग कार्यालय तथा कैटरिंग स्टालों पर भी चैकिंग की। 

यात्री  ‘यू.टी.एस. ऑन मोबाइल एप’, ए.वी.टी.एम. और पी.ओ.एस. मशीनों से निकालें टिकट : राजिंद्र 
इसकी बाबत पठानकोट स्टेशन पर तैनात वाणिज्य निरीक्षक राजिंद्र लौ ने कहा कि बिना टिकट यात्रा करने से बचने तथा समय की बर्बादी से बचने हेतु फिरोजपुर रेल डिवीजन ने ‘यू.टी.एस. ऑन मोबाइल ऐप’, ए.वी.टी.एम. और पी.ओ.एस. मशीनों का भी विकल्प यात्रियों को दिया है। इनसे यात्रियों का समय और पैसा दोनों बचते हैं, यात्री वैध टिकट लेकर ही यात्रा करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News