आग और बारिश ने पतंगसाज़ के परिवार को किया बेहाल, प्रशासन से मदद की गुहार

punjabkesari.in Friday, Jan 30, 2026 - 09:42 PM (IST)

गुरदासपुर (हरमन): पंजाब में पहले से ही आर्थिक तंगी झेल रहे मेहनतकश लोगों के लिए प्राकृतिक आपदाएं और बड़ी मुसीबत बनती जा रही हैं। ऐसा ही एक मामला काहनूवान के पुराने बाजार से सामने आया है, जहां एक पतंगसाज़ की दुकान में आग लगने और बसंत पंचमी के दिन हुई भारी बारिश के कारण उसके परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद दयनीय हो गई है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए संदीप कुमार दीपु पुत्र जोगिंदर पाल ने बताया कि वह पिछले करीब तीन दशकों से काहनूवान के पुराने बाजार में पतंग बनाने और बेचने का काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले उनकी दुकान में अचानक आग लग गई, जिससे दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।

दीपु ने बताया कि आग की घटना के बाद उन्होंने कर्ज लेकर दोबारा नई पतंगें तैयार कीं और डोर आदि का सामान खरीदा, लेकिन बसंत पंचमी के दिन हुई भारी बारिश के कारण कोई भी व्यक्ति पतंग नहीं उड़ा सका। इसके चलते साल भर की कमाई की उम्मीद दुकान में पड़ा माल न बिकने के कारण टूट गई।

उन्होंने बताया कि वे चाइना डोर बेचने से परहेज करते हैं क्योंकि इससे आम लोगों को नुकसान पहुंचता है, लेकिन कुछ लोग बाहर से चाइना डोर लाकर अवैध रूप से बेचते रहे, जिससे उनके कारोबार को और नुकसान हुआ। दोहरी मार के कारण वह और उनका परिवार गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं और दो वक्त की रोटी जुटाना भी मुश्किल हो गया है।

संदीप कुमार और उनके पिता ने बताया कि इस मामले को लेकर उन्होंने गांव की पंचायत को अवगत करा दिया है और डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर को भी लिखित आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है, ताकि वे अपना रोजगार दोबारा शुरू कर सकें। इस मौके पर गांव के सरपंच सतनाम सिंह ने कहा कि दुकानदार को काफी बड़ा नुकसान हुआ है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पंचायत की ओर से जो भी संभव मदद होगी, वह जरूर की जाएगी और इस संबंध में जिला प्रशासन से भी अपील की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News