स्पार्किंग से खेतों में लगी आग, 59 एकड़ नाड़ जलकर राख

punjabkesari.in Sunday, May 06, 2018 - 11:15 AM (IST)

बटाला(बेरी): तेज हवा से विभिन्न जगह लगी आग से करीब 59 एकड़ नाड़ जल गई। गांव तेलियांवाल व कच्चा कोट के निवासियों हरवंत सिंह, अजीत सिंह, गुरजंट सिंह, बलजिन्द्र सिंह, निरंजन सिंह, सुखविन्द्र सिंह, मन्ना गिल, इन्द्रजीत सिंह, गुरदीप सिंह, सोनी व विक्की आदि ने संयुक्त रूप से बताया कि आज बाद दोपहर अचानक आंधी चली तो यहां खेतों में लगी बिजली की तारों में अचानक हुई स्पार्किंग से निकली ङ्क्षचगारियों से खेतों में नाड़ को आग लग गई जो देखते ही देखते भयानक रूप धारण करती गई व हवा के रुख के साथ आगे बढ़ती गई। गांव वासियों ने तुरंत मौके पर पहुंच भारी मेहनत कर आग पर काबू पाया।

गांववासियों ने बताया कि यदि समय रहते आग पर काबू न पाया जाता तो वह झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लेती, लेकिन फिलहाल झुग्गियों पर डाली तिरपालें ही कुछ हद तक झुलसी हैं। गांव वासियों ने आगे बताया कि इस आग से करीब 20 किल्ले नाड़ जल गया है। वहीं सुखजिन्द्र सिंह पुत्र बख्शीश सिंह निवासी चीमा खुड्डी ने बताया कि गांव मेतले के निकट किसानों ने अपने खेतों में आग दी थी, हवा की गति तेज होने के कारण आग चीमा खुड्डी की तरफ आ गई जिसके कारण उसका 8 एकड़ नाड़ जल करराख हो गया। समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। इस अवसर पर थाना श्री हरगोङ्क्षबदपुर की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

Anjna