दरगाह व घर को लगी आग, सामान जलकर राख

punjabkesari.in Sunday, May 27, 2018 - 03:49 PM (IST)

पठानकोट (आदित्य): वार्ड नं.-39 स्थित ब्रह्मासैल बजरी कम्पनी में वर्षों पुरानी दरगाह व सेवादार का घर भीषण आग की चपेट में आने से पूरी तरह से जल कर राख हो गया। मौके पर घर व दरगाह में कोई मौजूद न होने के चलते जानी नुक्सान से बचाव हो गया। वार्ड के कार्पोरेटर गणेश कुमार ने बताया कि उक्त दरगाह बावा मिलखी की थी जो काफी लम्बे समय से अपने 3 बच्चों व पत्नी के साथ वहां पर रह रहा था। इस बीच दोपहर 11 बजे के करीब अचानक दरगाह से धुआं उठता दिखाई दिया, जिसके चलते वहां पास में ही भंडारा आयोजित कर रहे युवकों की ओर से मौके पर आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन दरगाह बंद होने के चलते आग और भी तेजी से बढ़ गई।

इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। जब तक आग पर काबू पाया जाता दरगाह तथा घर पूरी तरह से जल कर राख हो गया तथा अंदर रखा सारा सामान भी जल गया। गणेश ने बताया की आग शायद दरगाह के अंदर जल रहे दीपक की वजह से या फिर पास ही रेलवे ट्रैक के पास झाडिय़ों में लगी आग की ङ्क्षचगारियों के चलते लगी है। आग की वजह से दरगाह के पास ही लगे कई वृक्ष भी जल कर राख हो गए। उन्होंने कहा कि बाबा जो कि आज माधोपुर गए हुए थे, उनके आने के बाद ही हुए नुक्सान की जानकारी हासिल हो सकती है।

Anjna