पंजाब राज्य खाद्य आयोग के सदस्य ने गेहूं वितरण का औचक निरीक्षण किया, दिये ये निर्देश

punjabkesari.in Wednesday, Jul 06, 2022 - 04:26 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद) : पंजाब राज्य खाद्य आयोग के सदस्य विजय दत्त ने आज गुरदासपुर जिले का दौरा किया और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण खाद्य योजना के तहत गेहूं वितरण का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने गुरदासपुर जिले में डिपो का निरीक्षण किया और डिपो धारकों से गेहूं की गुणवत्ता, वजन बारे जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पंजाब राज्य खाद्य आयोग को जमीनी स्तर पर लागू करने और इस योजना के तहत लाभार्थियों को खाद्य पदार्थों की व्यवस्था सुनिश्चित करने का काम सौंपा गया है।

श्री दत्त ने संबंधित विभाग के कर्मचारियों को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिए कि खाद्यान्न का वितरण शासन के निर्देशानुसार किया जाए और गेहूं की गुणवत्ता और मात्रा को बनाए रखने में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि प्रत्येक लाभार्थी के लिए 5 किलो गेहूं का कोटा निर्धारित किया गया है और उन्हें 6 महीने के लिए 30 किलो गेहूं स्टॉक के रूप में मिल रहा है। दत्त ने इस मौके पर खुराक सप्लाई कंट्रोलर सुखजिन्दर सिंह के साथ भी मीटिंग की और उन्होंने गेहूं प्राप्त करने आए लाभपात्रियों के साथ भी बातचीत की। 
 

Content Writer

Subhash Kapoor