फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने डल्हौजी रोड पर किया निरीक्षण

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2020 - 09:14 AM (IST)

पठानकोट(आदित्य, शारदा): मिशन तंदुरुस्त पंजाब अच्छी सेहत अच्छी सोच के अधीन देर रात्रि सहायक कमिश्नर फूड सेफ्टी पठानकोट राजिंद्र पाल सिंह व फूड सेफ्टी अधिकारी सिमरत कौर की देखरेख में टीम ने डल्हौजी रोड पर खाद्य पदार्थ बेचने वाली रेहडिय़ों व दुकानों पर औचक निरीक्षण किया। और 6 6 खाद्य पदार्थ बेचने वालों के चालान काटे। 

राजिंद्र पाल सिंह ने बताया कि आधा दर्जन के लगभग खाद्य पदार्थों के सैम्पल भरे गए हैं, जिन्हें निरीक्षण हेतु खरड़ लैब में भेजा जाएगा तथा रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर उनकी ओर से खाद्य पदार्थ बेचने हेतु जरूर लाइसैंस बनाने हेतु भी चेतावनी दी गई। गौरतलब है कि दिन पर खाली रहने वाला डल्हौजी रोड शाम होते ही चौपाटी का रूप ले लेता है तथा दर्जनों खाद्य पदार्थ बेचने वाली रेहडिय़ां उक्त स्थान पर एकत्रित हो जाती हैं।

swetha