ठगी से दुखी शख्स ने मौत को लगाया गले

punjabkesari.in Tuesday, Dec 04, 2018 - 11:02 AM (IST)

धारीवाल/गुरदासपुर(खोसला, बलबीर, विनोद): विदेश भेजने के नाम पर 43 लाख 50 हजार रुपए की ठगी मारने वाले पती-पत्नी सहित 4 के विरुद्ध थाना धारीवाल की पुलिस ने केस दर्ज किया है। वहीं ठगी से परेशान एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। 

पीड़ित महिला दविंद्र कौर पत्नी स्व. बलजिंद्र कौर निवासी गांव मल्लियां फकीरां ने थाना धारीवाल की पुलिस को बताया कि उन्होंने अपने लड़के गुरपिंद्र सिंह को कनाडा भेजने के लिए जॉनसन पुत्र इमैनुअल मसीह निवासी सलेमपुर हाल निवासी धारीवाल और उसकी पत्नी अंजू को 14 लाख 50 हजार रुपए दिए थे । उसके पति बलजिंद्र सिंह के जान-पहचान के 2 लोगों कुलविंद्र सिंह पुत्र राजिंद्र सिंह निवासी नौशहरा मझा सिंह और जोगिंद्र सिंह पुत्र मंगा सिंह निवासी धारीवाल ने भी कनाडा जाने के लिए जॉनसन और उसकी पत्नी अंजू को 29 लाख रुपए दिए थे।

 पीड़िता दविंद्र कौर ने बताया उनके लड़के गुरपिंद्र सिंह को पुलिस में नौकरी मिल गई । इसके बाद जॉनसन व उसकी पत्नी ने उनको 7-7 लाख रुपए के 2 चैक दिए पर जब हम बैंक में कैश करवाने गए पर चैक बाऊंस हो गए । कुलविंद्र सिंह और जोगिंद्र सिंह को भी जॉनसन ने विदेश नहीं भेजा।महिला ने बताया कि उसके पति बलजिंद्र सिंह ने उक्त लोगों से दुखी होकर बीती रात कोई जहरीली दवाई पी ली जिससे उनकी हालत बिगड़ गई। जब वह उनको अस्पताल ले गए तो उपचार दौरान उनकी मौत हो गई।

क्या कहना है एस.आई. का
 उक्त मामले की जांच कर रहे एस.आई. सर्बजीत सिंह ने दविंद्र कौर से ठगी मारने वाले जॉनसन व उसकी पत्नी अंजू सहित कु लविंद्र सिंह व जोङ्क्षगद्र सिंह विरुद्ध केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 

swetha