विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी

punjabkesari.in Saturday, May 25, 2019 - 10:51 AM (IST)

बटाला/किला लाल सिंह (बेरी, भगत): थाना किला लाल सिंह की पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर ठगी मारने वाले ट्रैवल एजैंटों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।इस संबंध में पुलिस को दी दरख्वास्त में राजेश कुमार पुत्र रविन्द्र कुमार निवासी ईश्वर नगर, डल्हौजी रोड पठानकोट ने लिखवाया है कि उसका दोस्त दिलबाग सिंह पुत्र सोमन सिंह निवासी बालेवाल के रिश्तेदार कुलविन्द्र सिंह पुत्र सतवंत सिंह व परमजीत कौर पत्नी सतवंत सिंह निवासी गांव सेखोंवाली, जसविन्द्र सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह निवासी गुजराउल्ला जिला पीलीभीत उसको मिले। उक्त व्यक्तियों ने कहा कि वह सभी को साऊथ कोरिया भेज देंगे, जिसके चलते मांगे हुए खर्च अनुसार 10 अगस्त 2017 को दिलबाग सिंह निवासी बालेवाल के घर में उसने एवं उसके साथ धीर सिंह, हीरा सिंह व राजिद्र सिंह ने 20-20 हजार रुपए एडवांस दिए, जबकि दिलबाग सिंह ने 25 हजार रुपए एडवांस दिए जो 1 लाख 5 हजार रुपए बनते हैं। 


राजेश कुमार ने बताया कि प्रति व्यक्ति खर्च 7 लाख रुपए तय हुआ तथा डेढ़-डेढ़ लाख रुपए प्रति व्यक्ति विदेश जाने से पहले देने थे जिसके तहत 23 अगस्त 2017 को कुलविन्द्र सिंह के कहने पर वह तथा उसके साथी पीलीभीत में स्थित एक होटल में एजैंट जसविन्द्र सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह निवासी गुजराउल्ला जिला पीलीभीत से मिले और चारों व्यक्तियों ने 1.30-1.30 लाख रुपए एवं दिलबाग सिंह ने 1,25,000 रुपए खातों के जरिए ट्रांसफर कर एजैंट को दिए, लेकिन बाद में उक्त ने न तो पैसे वापिस किए और न ही विदेश भेजा तथा ऐसा कर उस ने धोखाधड़ी की है। उक्त मामले की एस.एस.पी. बटाला के आदेशानुसार जांच के बाद ए.एस.आई. निर्मल सिंह ने कार्रवाई करते हुए थाना किला लाल सिंह में धोखाधड़ी करने के आरोप में दम्पति सहित 3 के विरुद्ध मामला दर्ज कर दिया है।

swetha