लॉकडाउन के बावजूद 11 हजार की ठगी,खाता खाली होने पर आया मैसेज

punjabkesari.in Friday, Apr 03, 2020 - 03:50 PM (IST)

जुगियाल(स्माइल): लॉकडाउन के बावजूद भी शाहपुर कंडी के रहने वाले एक व्यक्ति के डेबिट कार्ड के जरिए 11 हजार रुपए खाते से निकाले जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। इस संबंध में जानकारी देते हुए दविंद्न कुमार निवासी शाहपुर कंडी ने बताया कि उनका अकाउंट एस.बी.आई. शाखा ऊंचा थड़ा में है। उन्होंने बताया कि 22 मार्च 2020 से लेकर 2 अप्रैल 2020 तक उनके खाते से धीरे-धीरे पैसे डेबिट कार्ड के जरिए निकलते रहे। रकम कम होने के चलते उन्हें पैसे निकलने के मैसेज नहीं आए। परंतु आखिरी पैमंटे 4 हजार रुपए उनके खाते से निकली तो खाता खाली होने का आखिरी मैसेज उन्हें उनके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आया।

इससे पहले इस खाते से जितने भी पैसे निकाले गए उस ट्रांजैक्शन की कोई सूचना बैंक की ओर से नहीं आई। उन्होंने कहा कि कर्फ्यू और लॉक डाउन होने का बावजूद भी उनके खाते से पैसे निकल जाएंगे यह उन्होंने सोचा नहीं था। इसकी कंप्लेंट कस्टमर केयर व एसबीआई शाखा सहित पुलिस को भी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि ऐसा एक वाक्य उनके साथ पहले भी घट चुका है जिसमें उनकी पत्नी शशि बाला के खाते से जोकि एचडीएफसी बैंक जुगियाल में है से भी 11 हजार रूपये किसी की और से निकाल लिए गए थे उसकी शिकायत भी उनकी ओर से थाना शाहपुर कंडी में एसपी साहिब से मिलकर दर्ज करवाई गई थी, मगर उसका भी अभी तक कोई समाधान नहीं हो पाया। उन्होंने पुलिस प्रशासन व बैंक प्रशासन से निवेदन करते हुए कहा कि मेरे दोनों अकाउंट से निकाले गए पैसे कृपया मुझे वापस दिलाए जाएं नहीं तो मुझे मजबूरन माननीय कोर्ट का सहारा लेना पड़ेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News