विदेश भेजने के नाम पर साढ़े 20 लाख रुपए ठगे

punjabkesari.in Monday, Nov 19, 2018 - 11:41 AM (IST)

बटाला(बेरी): विभिन्न मामलों में विदेश भेजने के नाम पर साढ़े 20 लाख ठगने वालों के खिलाफ थाना श्रीहरगोङ्क्षबदपुर और घनिए के बांगर की पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस को दी गई दर्खास्त में हरजीत सिंह पुत्र सविंदर सिंह निवासी गांव गालोवाल ने बताया कि उसे विदेश भेजने के लिए कर्णदीप सिंह पुत्र दलीप कुमार और दलीप कुमार पुत्र डेविड मसीह निवासी जहुरा थाना टांडा ने 16 लाख रुपए लिए थे, मगर उक्त ने न तो उसे विदेश भेजा और न ही पैसे वापस लौटाए। एेसा करके उक्त दोनों बाप-बेटा ने उससे ठगी मारी है।

मामले की डी.एस.पी. श्रीहरगोङ्क्षबदपुर द्वारा जांच किए जाने उपरांत एस.एस.पी. बटाला के आदेशों पर ए.एस.आई. मोहन सिंह ने कार्रवाई करते हुए उक्त थाने में उक्त दोनों बाप-बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला हरजीत सिंह के बयानों पर दर्ज कर दिया है। इसी तरह, थाना घनिए के बांगर की पुलिस को दी दर्खास्त में हरनीत सिंह पुत्र हरभजन सिंह निवासी कोट अहमद खां ने बताया कि उसे परिवार समेत विदेश भेजने के नाम पर अशोक तिवाड़ी पुत्र राम उजागर तिवाड़ी और मीरा तिवाड़ी पत्नी अशोक तिवाड़ी निवासी बलोसम इन्क्लेव, नाभा रोड पटियाला ने साढ़े चार लाख रुपए की ठगी मारी है, क्योंकि उक्त ने न तो उसके परिवार को विदेश भेजा और न ही उसके पैसे वापस किए। उक्त मामले संबंधी एंटी फ्राड स्टाफ बटाला के इंचार्ज और डी.एस.पी. इंवैस्टीगेशन द्वारा जांच किए जाने उपरांत एस.एस.पी. के आदेशों पर एस.आई. रछपाल सिंह ने कार्रवाई करते हुए उक्त पति-पत्नी के खिलाफ धोखाधड़़ी का केस थाना घनिए के बांगर में दर्ज कर दिया है।

swetha