एजैंट का शिकार हुए 80 युवकों ने सुनई आप-बीती

punjabkesari.in Saturday, Dec 08, 2018 - 09:05 AM (IST)

बटाला (मठारू): रोजी-रोटी के लिए विदेश जाने के लिए 80 के करीब नौजवानों के साथ 2 कथित धोखेबाज एजैंटों द्वारा धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। ठगी का शिकार हुए इन नौजवानों ने पुलिस जिला बटाला के एस.एस.पी. उपिन्द्रजीत सिंह घुम्मन को शिकायत दी। वहीं यह सारा मामला समाज सेवक और ह्यूमैनिटी क्लब के मुख्य संचालक नवतेज सिंह गुग्गू के ध्यान में लाया गया। 

इस अवसर पर नौजवान गुरप्रीत सिंह, इन्द्रजीत सिंह, मलकीत सिंह, सुर्जन मसीह, रमेश, मंगल सिंह, कंवलजीत सिंह, जसपाल सिंह, संदीप सिंह, मुलख राज, परगट सिंह, लाडी, जगप्रीत सिंह, कुलदीप सिंह, राजा, प्रिंस, गुरनाम सिंह, पिंटू सिंह, हरप्रीत सिंह, मनजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, सुखविन्द्र सिंह, बलदेव मसीह, जसपाल सिंह, सर्बजीत सिंह, दिलबाग सिंह, हरजीत सिंह, दलजीत सिंह, मनदीप सिंह, मलूक सिंह, कुलतार सिंह, गुरभेज सिंह, अमृतपाल सिंह, जसवंत सिंह, जसपाल सिंह, रजिन्द्र सिंह, निरवैल सिंह, दया सिंह, मनदीप सिंह, मुलख राज, मेजर सिंह, करनदीप सिंह, मनिन्द्र सिंह, रणजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, पंजाब सिंह, ध्यान सिंह, हरजिन्द्र सिंह, रविन्द्र सिंह, संता सिंह, सोनू सहित अन्य नौजवानों ने समाज सेवक नवतेज सिंह गुग्गू की मौजूदगी में बताया कि बटाला के उमरपुरा चौक, माता सुलक्खणी जी गेट के निकट 2 एजैंटों द्वारा खोले गए कार्यालय में अलग-अलग गांवों से आए इन नौजवानों ने कुवैत जाने के लिए किसी ने एजैंटों को 30 हजार, 45 हजार, 50 हजार रुपए की रकम दी। इनको इन एजैंटों द्वारा भरोसा दिया था कि कुवैत में लेबर, मैसन, रीगर, कारपैंटर और अन्य ट्रेडस के पद हैं, जिन पर काम दिया जाएगा।

पीड़ित नौजवानों ने बताया कि इन एजैंटस द्वारा कुवैत जाने वाले नौजवानों को आज 7 दिसम्बर की टिकट और वीजा दिए गए थे जिनकी फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट से सुबह 5.40 पर जानी थी, पर इन धोखेबाज एजैंटों द्वारा दी टिकटें और वीजा 5 दिसम्बर को ही जाली होने के कारण रद्द कर दिए गए। पीड़ित नौजवानों ने बताया कि एजैंटों की ठगी का शिकार हुए 2 नौजवान तो दिल्ली एयरपोर्ट से परेशान होकर वापिस आ गए, जबकि बाकी ने अपने और अपने परिवार के सुनहरी भविष्य के लिए पैसे ब्याज पर उठा कर इन धोखेबाज एजैंट्स को विदेश जाने लिए दिए थे। इस ठगी के बाद सभी के परिवार परेशानी में हैं। 

swetha