सेना में भर्ती करवाने के नाम पर 4 लाख ठगे, केस दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Dec 09, 2018 - 09:57 AM (IST)

काहनूवाल(सुनील): भारतीय सेना में भर्ती करवाने के नाम पर 4 लाख रुपए की ठगी करने के आरोप में काहनूवान पुलिस ने एक आरोपी के विरुद्ध धारा-420 के अधीन केस दर्ज किया है। 

इस सम्बन्ध में केस की जांच कर रहे सहायक सब-इंस्पैक्टर तिरलोक चंद ने बताया कि एक पीड़ित बचित्तर सिंह पुत्र गुरमीत सिंह निवासी गांव कल्लू सोहल ने पुलिस अधीक्षक मुख्यालय को 19 फरवरी, 2018 को शिकायत दी थी कि एक आरोपी राज कुमार पुत्र मोती राम निवासी गांव सूरजपुर तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा ने उसके बेटे कश्मीर सिंह को भारतीय सेना में भर्ती करवाने का झांसा देकर चार लाख रुपए लिए थे, परंतु आरोपी न तो कश्मीर सिंह को सेना में भर्ती करवा सका और न ही पैसे वापस कर रहा है। इस संबंधी एस.पी. आप्रेशन द्वारा मामले की जांच-पड़ताल करने के उपरांत आरेापी राज कुमार के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है।

swetha