बारिश ने ठेकेदारों द्वारा किए कार्यों की खोली पोल

punjabkesari.in Thursday, Jan 24, 2019 - 01:12 PM (IST)

धारीवाल(खोसला, बलबीर): पंजाब सरकार लोगों को अधिक स्वास्थ्य सुविधाएं देने लिए सरकारी अस्पतालों के किए जा रहे सुधारों के क्रम में शहर धारीवाल की ई.एस.आई. डिस्पैंसरी की लाखों रुपए से हुई रिपेयर चर्चा का विषय बनी हुई है।  जानकारी के अनुसार धारीवाल स्थित ई.एस.आई. डिसपैंसरी में लगभग 5100 कार्ड होल्डर हैं जिनमें स्थानीय न्यू इजर्टन वूलन मिल्स, बिजली बोर्ड, प्राइवेट शिक्षण अधिकारियों का स्टाफ और अन्य गैर-सरकारी विभागों में कार्य कर रहे मुलाजिमों और उनके परिवारों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।

इस डिस्पैंसरी की इमारत की रिपेयर आदि करने के लिए लाखों रुपए का ठेका दिया गया था परन्तु इस की छत की हुई रिपेयर इलाके भर में चर्चा का विषय बनी हुई है, क्योंकि बीते दिन हुई बारिश से कई कमरों की छतों से पानी टपकने लगा।इस संबंधी जब पंजाब हैल्थ सिस्टम्स कार्पोरेशन के एस.डी.ओ. हरप्रीत सिंह से बातचीत हुई तो कहा कि उक्त डिस्पैंसरी में चल रहे रिपेयर के कार्य जल्द ही निरीक्षण करेंगे और समस्याओं को दूर कर सरकारी मानक अनुसार रिपेयर का काम करवाया जाएगा।

swetha