शहर के पानी की निकासी हेतु सरकार को उचित प्लान बनाकर भेजा जाएगा : विधायक विज

punjabkesari.in Saturday, Aug 18, 2018 - 12:53 PM (IST)

पठानकोट (आदित्य): बरसात के मौसम दौरान शहर के विभिन्न हिस्सों में पानी की निकासी व सीवरेज ब्लॉकेज की समस्या को लेकर विधायक अमित विज की ओर से प्रशासनिक अधिकारियों को साथ लेकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने लोगों को विश्वास दिलवाया कि पानी की निकासी को लेकर शीघ्र ही उचित प्रबंध करते हुए लोगों को समस्या से निजात दिलाई जाएगी।  विधायक अमित विज विशेष रूप से ढाकी रोड पर पहुंचे, जहां उन्होंने पैदल ही रोड का दौरा किया तथा इस दौरान जिन लोगों के घरों में बरसात का पानी घुस गया था, उन लोगों से बात भी की। 

विधायक अमित विज ने कहा कि ढाकी पर बरसात के पानी की निकासी का शीघ्र ही उचित प्रबंध किया जाएगा, ताकि रोड पर जमा होने वाले बरसात के पानी से लोगों को निजात मिल सके। वहीं मौके पर उन्होंने सड़क के साथ-साथ गुजरते गंदे नाले, जिस पर लोगों की ओर से कब्जा कर लिया गया था, पर ङ्क्षचता व्यक्त की तथा कहा कि इसे ठीक करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही पानी की निकासी का उचित प्लान बनाकर सरकार को भेजा जाएगा। विज ने कहा कि उक्त प्रोजैक्ट पर अंदाजन 10 करोड़ रुपए खर्च होने की संभावना है। 

bharti