दूल्हे ने बचपन की ख्वाहिश की पूरी, ट्रैक्टर पर लेकर आया दुल्हन

punjabkesari.in Monday, Mar 02, 2020 - 05:04 PM (IST)

बटाला(बेरी): जहां आज मशीनरी युग में लोग अपने लड़कों की शादी पर महंगे दाम की कारों, बसों, हैलीकाप्टर आदि के माध्यम से बारात लेकर दुल्हन को विवाह कर ले जाने में अपनी बड़ी शान समझते हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं कि वह शादी की रसमें साधारण ढंग से करवाना अच्छा समझते हैं।

इसी तरह की मिसाल कस्बा जैंतीपुर के एक गांव में देखने को उस समय मिली, जब एक दूल्हा अपनी दुल्हन को शादी करके अपने ट्रैक्टर पर बिठा कर और खुद ट्रैक्टर चलाकर गांव लेकर आया। जिसके चलते गांववासियों द्वारा नवविवाहित जोड़ी का भव्य स्वागत किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए गांव छित्थ के सरपंच अवतार सिंह ने बताया कि उसके भतीजे गुरप्रीत सिंह गोरा पुत्र जगतार सिंह की ख्वाहिश थी कि जब उसकी शादी होगी तो वह खुद ट्रैक्टर चलाकर अपनी दुल्हन को उसपर बिठाकर गांव लाएगा जो मेरे भतीजे ने ऐसा करके क्षेत्र में एक नई मिसाल पैदा की है।

Vaneet