विदेश भेजने के नाम पर 4 लाख 90 हजार रुपए की ठगी

punjabkesari.in Thursday, Aug 22, 2019 - 03:28 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद): आस्ट्रेलिया स्टडी वीजा पर भेजने के नाम पर 4 लाख 90 हजार रुपए की ठगी करने वाले दम्पति के विरुद्ध सिटी पुलिस ने धारा 420 अधीन केस दर्ज आरोपियों की तालाश शुरू कर दी है।

सिटी पुलिस स्टेशन इंचार्ज कुलवंत सिंह मान ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता सर्वजीत कौर पत्नी जसविन्द्र सिंह निवासी गांव हयात नगर ने जिला पुलिस अधीक्षक गुरदासपुर को 10 अप्रैल 2019 को शिकायत दी थी कि आरोपी बलजिन्द्र कौर तथा उसके पति अमृतपाल सिंह निवासी टूरिस्ट ओवरसीज एजुकेशन कंसलटैंट मोहाली ने उसकी बेटी गुरप्रीत कौर को आस्ट्रेलिया स्टड़ी वीजा पर भेजने के लिए 4 लाख 90 हजार रुपए अपने बैंक खाते में जमा करवा थे,पंरतु न तो गुरप्रीत कौर को आस्ट्रलिया भेजा तथा न ही पैसे वापिस कर रहे है। इस शिकायत की जांच डीएसपी क्राईम द्वारा करने के बाद आरोपी दम्पति के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है।

Mohit