18वें दिन 701 श्रद्धालुओं ने किए गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शन

punjabkesari.in Wednesday, Nov 27, 2019 - 12:02 PM (IST)

डेरा बाबा नानक(वतन): डेरा बाबा नानक अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर निर्मित करतारपुर साहिब कॉरीडोर द्वारा पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी संतोषजनक रही और करतारपुर दर्शन स्थल से भी गुरुद्वारा साहिब के दूर से दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में संगत पहुंची। जानकारी के अनुसार आज 701 श्रद्धालु करतारपुर कॉरीडोर द्वारा पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शन करने रवाना हुए। 

‘पंजाब केसरी’ प्रतिनिधि ने आज भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर जाकर देखा कि करतारपुर साहिब कॉरीडोर के खुलने के समय से लेकर संगत को दरपेश समस्याएं दिन-प्रतिदिन बढ़ रही हैं और संगत पूरी तैयारी से पाकिस्तान जाकर गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शन कर रही है। वर्णनीय है कि कस्बे में ही कई कम्प्यूटर टाइपिंग या इससे संबंधित कार्य करने वाले दुकानदार भी लोगों को गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने में बिना फीस के सहायता कर रहे हैं। कस्बा के संजीव कुमार ने बताया कि उनके पास पाकिस्तान जाने की इच्छुक संगत आती है लेकिन उन्हें शर्तों व दस्तावेजों बारे पता नहीं होता, वे ऐसी संगत को फ्री सुविधा देकर उनकी ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन करके देते हैं। इसके अतिरिक्त आज बड़ी संख्या में संगत ने धुस्सी बांध पर पहुंच कर करतारपुर दर्शन स्थल से ही गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शन किए। 

Vatika