स्वास्थ्य और डेयरी विभाग ने फैक्टरी से दूध, पनीर व खाद्य पदार्थों के 6 सैंपल भरे

punjabkesari.in Friday, Oct 12, 2018 - 01:12 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद): त्यौहारों के मद्देनजर जिलाधीश गुरदासपुर विपुल उज्ज्वल के आदेश पर स्वास्थ्य और डेयरी विभाग ने संयुक्त रूप से नकली (सिंथैटिक) दूध उत्पादकों के विरुद्ध कार्रवाई की। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गांव नरैनीपुर में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. सुधीर कुमार की अगुवाई मे छापामारी की और दूध और पनीर सहित अन्य खाद्य पदार्थों के 6 सैम्पल भरे।

इस दौरान एस.एच.ओ. मुनीष सोढी तथा डिप्टी डायरैक्टर डेयरी विकास गुरदासपुर कश्मीर सिंह भी साथ थे। फैक्टरी से 40 किलो पनीर तथा 12 क्विंटल  दूध पड़ा मिला है। डा. सुधीर कुमार अनुसार सैंपल आगे जांच के लिए भेज दिए हैं और रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस संबंधी शिकायत हमें हैल्पलाइन के माध्यम से मिली थी। उन्होंने बताया कि भरे गए सैम्पलों में तेल, घी सहित अन्य खाद्य पदार्थ शामिल हैं।

bharti