सेहत विभाग ने दूध, पनीर से लेकर चायपत्ती व दाल के भरे सैम्पल

punjabkesari.in Saturday, Jul 14, 2018 - 09:12 AM (IST)

सुजानपुर(ज्योति, आदित्य, बख्शी): शरारती तत्वों द्वारा चंद रुपए के लालच के लिए खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी कर लोगों की सेहत के साथ किए जा रहे खिलवाड़ पर रोक लगाने हेतु सेहत विभाग की ओर से तंदुरुस्त मिशन पंजाब के तहत शुरू की गई मुहिम के तहत आज सहायक कमिश्नर रजिन्द्र पाल सिंह, फूड सेफ्टी अधिकारी सिमरत कौर व उनकी टीम की ओर से जिला पठानकोट और सुजानपुर में कुल 7 सैम्पल भरे गए। 
 

इस संबंधी उक्त अधिकारियों ने बताया कि उनकी ओर से जिला पठानकोट से 4 दूध, 1 पनीर व सुजानपुर से 1 बंद पैक में से चायपत्ती व 1 दाल का सैम्पल लिया गया, जिसकी जांच हेतु लैब में भेजा जाएगा और लैब से रिपोर्ट आने के पश्चात दुकानदारों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सहायक कमिश्नर रजिन्द्र पाल सिंह ने कहा कि लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने वाले को किसी भी सूरत पर बख्शा नहीं जाएगा। 

swetha