सेहत विभाग ने मिठाई वाली दुकानों पर की चैकिंग

punjabkesari.in Friday, Sep 14, 2018 - 11:56 AM (IST)

गुरदासपुर (विनोद/हरमन): जिलाधीश विपुल उज्जवल के नेतृत्व में तंदरुस्त पंजाब अभियान के अंतर्गत आज बटाला शहर में विभिन्न मिठाइयों, फलों की दुकानों की चैकिंग की गई और उन्हें साफ, स्वच्छ व स्तरीय मिठाई बेचने हेतु कहा गया। डा. सुधीर कुमार जिला सेहत अधिकारी ने बताया कि जिलाधीश गुरदासपुर के दिशा-निर्देशानुसार प्रथम पातशाह श्री गुरु नानक देव जी के विवाह पर्व को मुख्य रखते हुए बटाला में गुरदासपुर रोड, काहनूवान चौक, बस स्टैंड के समीप बटाला रोड पर स्थित मिठाइयों व फलों की दुकानों की चैकिंग की गई ताकि लाखों की संख्या में बटाला में पहुंचने वाली संगत को स्तरीय खाने योग्य मिठाई व फल मिल सकें। मिठाई तैयार करने वालों को साफ-स्वच्छ ढंग से मिठाइयां तैयार करने हेतु कहा गया। 

bharti