कोरोना के 3 संदिग्धों को लेकर गांव डेयरीवाल दरोगा पहुंची सेहत विभाग की टीम

punjabkesari.in Tuesday, Apr 07, 2020 - 04:22 PM (IST)

बटाला (बेरी): कोरोना वायरस जैसी बीमारी को लेकर गांव डेयरीवाल दरोगा में सेहत विभाग की टीम उस समय पहुंच गई, जब इस गांव में कोरोना वायरस के तीन संदिग्ध पाए जाने का मामला सामने आया।

मौके पर पहुंची सेहत विभाग काहनूवान से डा. अमनदीप सिंह व उनकी टीम ने मौके पर पहुंच तीन संदिग्ध रोगियों की जांच की जिनमें कोरोना वायरस संबंधी कोई लक्षण नहीं पाए गए और इसके चलते सेहत विभाग की टीम के अधिकारियों ने उनके घरों के बाहर सेहत विभाग की तरफ से नोटिस लगा दिए गए हैं कि वह अपने घरों से बाहर करीब 14 दिनों तक नहीं निकलेंगे और एक रोगी जो कि मानसिक तौर पर ठीक नहीं था, को भी घर में रहने हेतु कहा गया है। डा. अमनदीप सिंह गिल ने बताया कि गांव डेयरीवाल दरोगा की पंचायत संबंधित रोगी को घर में रखने हेतु सहयोग करेगी। इस अवसर पर सुखविन्द्र सिंह, मनिन्द्रपाल सिंह घुम्मन, सतनाम सिंह डेयरीवाल, गुरलीन सिंह, रंजोध सिंह व जगदीश सिंह आदि मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News