इंटरनैशनल फ्रॉड गिरोह के पांच भगौड़े सदस्य गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Aug 08, 2019 - 05:43 PM (IST)

बटाला (बेरी): पुलिस जिला बटाला को उस वक्त बड़ी सफलता मिली जब थाना सिविल लाइन की पुलिस द्वारा इंटरनैशनल फ्रॉड गिरोह के पांच भगौड़े व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। 

इस संबंध में प्रैस कॉन्फ्रैंस को संबोधित करते हुए एस.एच.ओ. सिविल लाइन मुखत्यार सिंह ने बताया कि वर्ष 2015 में केशव महाजन निवासी गुरदासपुर के साथ 21 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले राकेश कुमार उर्फ रमेश कुमार वर्मा पुत्र गणेश प्रशाद निवासी सैकटर-14 रमेश्वर विहार, अलीपुर, विंदरा नगर लखनऊ (यू.पी.), दलीप कुमार पुत्र गणेश प्रशाद निवासी पटेल नगर, लखनऊ (यू.पी.), जी.एस. अजीत सिंह पुत्र राम ईशर निवासी ट्यूबवैल कालोनी, मकत नगर देवरिया (यू.पी.), विजय कुमार वर्मा पुत्र गणेश प्रशाद निवासी नवियर विहार, गाजीपुर, इंदर नगर, लखनऊ (यू.पी.), पवन कुमार वर्मा पुत्र गणेश प्रशाद निवासी इंदर नगर, गाजीपुर को आज गिरफ्तार किया है। 

एस.एच.ओ. ने आगे बताया कि इस संबंध में थाना सिविल लाइन में उक्त पांच व्यक्तियों के विरुद्ध मुकद्दमा नं.28, तिथि 19-02-2015, धारा-406, 420, 120-बी के तहत दर्ज किया गया था जो उस समय से भगौड़े थे जिसके चलते माननीय अदालत के आदेशानुसार उक्त थाने द्वारा उक्त व्यक्तियों के विरुद्ध एक अन्य मुकद्दमा नं.56/2016, धारा-174-ए के तहत दर्ज किया गया था। उन्होंने आगे बताया कि एस.एस.पी. बटाला के निर्देशानुसार बटाला पुलिस द्वारा अलग-अलग टीमें बनाई गईं और विगत दिवस गुप्त सूचना मिलने पर थाना सिविल लाइन की पुलिस ने उक्त पांच व्यक्तियों को रोहतक से गिरफ्तार किया। 

एस.एच.ओ. ने बताया कि इन पांच व्यक्तियों को माननीय अदालत में पेश कर अधिक से अधिक रिमांड हासिल कर इनसे गहनता से पूछताछ की जाएगी जिससे अहम खुलासे होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में इन व्यक्तियों ने माना है कि इन्होंने पूरे हिंदोस्तान में गिरोह बनाया हुआ है और इनके विरुद्ध अलग-अलग राज्यों जैसे हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, एम.पी., हरियाणा, पंजाब, राजस्थान इत्यादि में कुल 111 धोखाधड़ी के मुकद्दमे दर्ज हैं जिनमें से इस गिरोह के विरुद्ध सिर्फ पंजाब में 23 मुकद्दमे दर्ज हैं।

Mohit