8 नवम्बर को करतारपुर साहिब के दर्शनार्थ प्रथम जत्था होगा रवाना : रंधावा

punjabkesari.in Saturday, Aug 10, 2019 - 03:36 PM (IST)

डेरा बाबा नानक(कंवलजीत): श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को लेकर करवाए जाने वाले समारोह की तैयारियों तथा श्री करतारपुर साहिब रास्ते के चल रहे प्रबंधों का जायजा लेने हेतु आज सुखजिन्द्र सिंह रंधावा सहकारिता मंत्री पंजाब द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों से बैठक की। इस दौरान विकास गर्ग रजिस्ट्रार को-आप्रेटिव सोसायटी, कमलजीत सिंह संघा एम.डी. मार्कफैड, मैडम सपना सैनी चीफ आर्किटैक्ट पंजाब, विपुल उज्जवल जिलाधीश गुरदासपुर व उपिन्द्रजीत सिंह घुम्मण एस.एस.पी. बटाला भी उपस्थित थे।

बैठक उपरांत रंधावा भारत व पाकिस्तान सीमा के समीप बन रहे करतारपुर कॉरीडोर के चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करने वहां पहुंचे और दूरबीन से गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शन किए। उन्होंने कहा कि 8 नवम्बर को पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शन हेतु प्रथम जत्था रवाना होगा जिसमें मुख्यमंत्री पंजाब, कैबिनेट मंत्री, सांसद, विधायक व संगत शामिल होगी। उन्होंने कहा कि नवम्बर माह तक समूचे प्रबंधों की तैयारियां पूरी करने के लिए रजिस्ट्रार को-आप्रेटिव सोसायटी पंजाब को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है और 5 आई.ए.एस. अधिकारियों की निगरानी में समारोह की तैयारियां पूरी होंगी। टीम द्वारा 5 नवम्बर तक समारोह की तैयारियां पूरी करवाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि नवम्बर में डेरा बाबा नानक में उत्सव करवाया जाएगा। 

रंधावा ने बताया कि मुख्यमंत्री पंजाब द्वारा 22 से 27 अगस्त तक पाकिस्तान में कैबिनेट मंत्रियों का एक 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भेजा जाएगा ताकि गुरुद्वारा ननकाना साहिब तथा करतारपुर साहिब में श्री गुरू नानक देव जी के प्रकाश पर्व को समर्पित समारोह सम्बन्धी पाकिस्तानी अधिकारियों से विचार-विमर्श किया जा सके। इस मौके पर रमन कोछड़ सहायक कमिश्नर जनरल कम एस.डी.एम. दीनानगर, गुरसिमरन सिंह एस.डी.एम. डेरा बाबा नानक, अमरबीर सिंह बराड़ एस.ई. पी.डब्ल्यू.डी. आदि भी उपस्थित थे।

Vatika