करतारपुर कारीडोर : 300 फुट ऊंचे तिरंगे का बेस क्रेनों से किया खड़ा

punjabkesari.in Wednesday, Oct 23, 2019 - 11:54 AM (IST)

डेरा बाबा नानक (वतन): भारत-पाकिस्तान सीमा पर करतारपुर साहिब के रास्ते के लिए निर्माणाधीन इंटैग्रेटेड चैक पोस्ट (यात्री टर्मिनल) में लैंड पोर्ट अथारिटी द्वारा टर्मिनल को अंतर्राष्ट्रीय रूप देने के उद्देश्य से टर्मिनल में 300 फुट ऊंचा तिरंगा फहराने की योजना की शुरुआत की गई थी जिसे कोलकाता की स्किपर कम्पनी ने एक माह में ही इस कार्य को पूरा कर लिया और आज इसे झंडे के बेस को क्रेनों की सहायता से खड़ा कर दिया गया, अब भारत सरकार के निर्देशानुसार ही झंडा फहराया जाएगा। 

कम्पनी के सीनियर प्रोजैक्ट मैनेजर रूपेश राज ने बताया कि आम तौर पर ऐसे प्रोजैक्ट को पूरा करने में करीब 6 माह का समय लग जाता है, परंतु कम समय होने के कारण इस प्रोजैक्ट पर दिन-रात कार्य किया गया और आज इस को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। इस तिरंगे को 300 फुट ऊपर फहराया जाएगा, मौसम पूरा साफ होने पर इसे 5 कि.मी. की दूरी से भी देखा जा सकेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News