कठुआ दुष्कर्म मामलाःबचाव पक्ष  को सोशल मीडिया पर मिली रही हैं धमकियां

punjabkesari.in Saturday, Jun 16, 2018 - 01:56 PM (IST)

पठानकोट (शारदा, आदित्य): कठुआ दुष्कर्म एवं मर्डर मामले में आज न्यायालय की ग्रीष्मकालीन छुट्टियां पडऩे से पहले अंतिम दिन भी जिला एवं सैशन कोर्ट में सुनवाई हुई। वहीं बचाव पक्ष के जम्मू-कश्मीर से संबंधित करीब 13 वकीलों ने माननीय न्यायालय में एप्लीकेशन लगाई कि सोशल मीडिया पर उन्हें कश्मीर घाटी में सक्रिय देश विरोधी तत्वों की ओर से धमकियां दी जा रही हैं, वहीं अभद्र शब्दावली का प्रयोग उनके विरुद्ध किया जा रहा है। इसका अदालत संज्ञान ले। 

 

दूसरी ओर उपरोक्त मामले में नामजद सातों आरोपियों में से एक आरोपी द्वारा खुद को जुवेनाइल घोषित करने के लिए लगाई गई एप्लीकेशन के संबंध में प्रोसीक्यूशन की ओर से मांग की गई कि इस आरोपी को रक्त के नमूने आदि के टैस्टों के चलते कठुआ से जम्मू जेल शिफ्ट किया जाए। डिफैंस की ओर से जिरह के दौरान आरोपी को शिफ्ट न करने संबंधी सुरक्षा कारणों का हवाला दिया। इससे अदालत ने इस आरोपी को कठुआ जेल में ही रखने को कहा। वहीं डिफैंस की ओर से एक अन्य आरोपी के मेरठ संबंधी सी.सी.टी.वी. फुटेज प्री-रिजर्व रखने संबंधी एप्लीकेशन अदालत में लगाई गई। बचाव पक्ष के वकीलों ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें जो सोशल मीडिया पर कश्मीर घाटी में सक्रिय देश विरोधी तत्वों की ओर से धमकियां मिल व उनके विरुद्ध अभद्र शब्दावली की जा रही है, उससे वे डरने वाले नहीं हैं तथा सच व हक की लड़ाई को जारी रखेंगे।
 

swetha