अवैध शराब की तस्करी करने वालों ने ठेकों के सर्कल इंचार्ज पर चलाई गोलियां

punjabkesari.in Monday, Jan 27, 2020 - 07:20 PM (IST)

बटाला (बेरी): अवैध शराब की तस्करी करने वाले कार सवारों द्वारा शराब के ठेकों के सर्कल इंचार्ज पर गोलियां चलाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस थाना सदर को दी जानकारी में गुरप्रीत सिंह पुत्र निशान सिंह निवासी गांव मरड़ी कलां ने बताया कि वह राजिन्द्रा वाइन कम्पी बटाला में बतौर सर्कल इंचार्ज काम करता है और अपने सर्कल में बाहर से अवैध शराब लाकर बेचने वालों के बारे में सूचना एकत्र करके एक्साइज पार्टी व थाने में देता है। उसने बताया कि उसके इलाके के परमिन्द्र सिंह पुत्र महावीर सिंह निवासी गांव बचोके एवं गुरविन्द्र सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी गांव धारीवाल भोजा थाना सेखवां बाहरी स्टेट से शराब की तस्करी करके उसके सर्कल में अवैध शराब सप्लाई करते हैं और वह पिछले काफी समय से उक्त दोनों की निगरानी करता आ रहा था और 5 महीने पहले उक्त दोनों ने गांव सतकोहा के निकट कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर उसकी कैश वाली गाड़ी पर हमला करके गाड़ी की तोड़-फोड़ की थी तथा इसकी चलते उक्त दोनों व्यक्ति उसके साथ रंजिशन रखते आ रहे थे। 

गुरप्रीत सिंह ने पुलिस को दी जानकारी में आगे बताया कि वह विगत वह अपने कर्मचारियों के साथ अपनी बोलैरो गाड़ी नं.पी.बी-18यू.-7778 पर 26 जनवरी वाले दिन ठेके बंद होने चलते सर्कल की गश्त कर रहा था और जब बाईपास मोड़ गांव धीर में मौजूद था कि गुप्तचर ने गुप्त सूचना दी कि एक काले रंग की स्विफ्ट कार नं.पी.बी-23एम-8475 पर परमिन्द्र सिंह व गुरविन्द्र सिंह सवार होकर अवैध श्राब की सप्लाई करने हेतु आ रहे हैं जो कुछ समय बाद एक काले रंग की स्विफ्ट गाड़ी उसके पास से गुजरी जिसे उक्त दोनों सवार थे। 

गुरप्रीत सिंह ने आगे बताया कि जब उसने उक्त दोनों की गाड़ी का पीछा किया तो उक्त ने अपनी गाड़ी को वापिस मोड़ लिया और सीधी टक्कर उसकी गाड़ी में मारते हुए गाड़ी को तोड़ दिया और बाद में उक्त दोनों व्यक्ति आगे में से बाहर आए तो गुरविन्द्र सिंह जिसने अपने दाहिने हाथ में पिस्तौल पकड़ा हुआ था, जबकि परमिन्द्र सिंह ने कहा कि इसे रोजाना हमारी शराब पकड़वाने का मजा चिखा दो जो गुरविन्द्र सिंह ने अपनी पिस्तौल से लगातार मुझ पर व मेर साथ कर्मचारियों चार फायर कर दिए जो उन्होंने अपनी गाड़ी के पीछे छिपते हुए भागकर अपनी जान बचाई। जबकि उक्त दोनों व्यक्ति गाड़ी स्टार्ट न होने के चलते वहां पर गाड़ी छोडक़र भाग गए।

उक्त मामले संबंधी ए.एस.आई बलविन्द्र सिंह ने कार्रवाई करते हुए गुरप्रीत सिंह के बयानों के आधार पर उक्त दोनों के विरुद्ध बनती धाराओं तले थाना सदर में केस दर्ज कर दिया है।
 

Mohit